आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की पहल
दैनिक जनसागर टुडे रिपोर्टर : प्रज्वल सिंह
आजमगढ़ : कोरोना काल और लाकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा महत्व योग का है, क्योकि योग करने से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है | ऐसे समय में आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के योग प्रशिक्षको ने विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वालो को प्रतिदिन सुबह योग सिखा रहे है, और लोग इसमें भाग ले रहे है |
साथ ही साथ विश्व योग दिवस 21 जून को शामिल होने वाले लोगों की सूची भी बना रहे है | उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के निदेशक / आयुष सचिव श्री सुखलाल भारती जी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अक्षय लाल जी के कुशल निर्देशन में कोरोना संक्रमण काल में योग के महत्त्व को लोगों को बताने और योग को ऑनलाइन के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है |
इसके लिए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा संचालित योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकिसालय नगर आजमगढ़ के योग प्रशिक्षक डॉ रवि प्रकाश सिंह तथा योग सहायक अरविन्द कुमार जी को ऑनलाइन वेबनार के माध्यम से रोजाना सुबह में योग सिखाने के लिए निर्देशित किया गया है | योग प्रशिक्षक डॉ रवि प्रकाश सिंह जी द्वारा रोजाना ज़ूम एप्लीकेशन के द्वारा लोगों को योग सिखाया जा रहा है, तथा कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, और लोग सक्रीय रूप से इसमें भाग ले रहे है |