जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे की कॉलोनी उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहा दंबगों ने कार हटाने को लेकर हुये विवाद में बुजुर्ग समेत छह लोगों को बुरी तरफ से पीटा। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इस मामले में पीड़ित पक्ष ने सूरजपुर कोतवाली में 15 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि सूरजपुर स्थित कॉलोनी में एक बुजुर्ग अपने परिवार के साथ रहता हैं। बुजुर्ग ने बताया कि रविवार की शाम वह घर के बाहर बैठे थे।इसी बीच मुबारकपुर गांव निवासी सगे भाई सौरभ और गौरव ट्रैक्टर लेकर गली में पहुंचे और रास्ते में खड़ी कार हटाने के लिए कहा।बुजुर्ग ने कहा कि गाड़ी की चाबी घर के अंदर से मंगवा कर हटवा देता हूं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सौरभ और गौरव ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया।करीब 25-30 लोग बाइक और गाड़ियों में सवार होकर वहां आ गए।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। भीड़ इक्कठी होने के बाद आरोपी फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।मारपीट में बुजुर्ग और उसके बेटे समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गौरव, सौरभ, बबलू, सुनील, अमरजीत, गौरव उर्फ पोपा, ईश्वर, शेखर, कपिल, सुखबीर शिवा, कुलदीप, अजय, आकाश,सनी और 15 लोग अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में मुबारकपुर गांव निवासी सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।