जनसागर टुडे : डी के वशिष्ठ
ग्रेटर नोएडा। तंबाकू निषेध दिवस पर इंडिगो एसआरएफ द्वारा वर्चुअल जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान में डॉक्टर अरविंद नागर ने लोगो को वर्चुअल जागरूक किया। डॉक्टर अरविंद नागर (वैध रामचरण हॉस्पिटल) ने बताया कि तंबाकू का सेवन या इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से एक नहीं, बल्कि कई तरह की जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इनमें फेफड़े का कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, हृदय रोग, कोलन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर जैसी कई और गंभीर बीमारियां शामिल हैं.सभी लोगो ने डॉक्टर अरविंद नागर जी का और समस्त एसआरएफ टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भूपेंद्र नागर, शिक्षक जगवीर शर्मा, दोरेन्द्र, अर्चना पांडे, निमिषा यादव व एसआरएफ फाउंडेशन से रिषित यादव, अकरम सिद्दकी, अमित नागर, आसू आदि मौजूद थे।