Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशप्रयागराजकोरोना काल मे प्रयागराज शहर को स्वच्छता और गंगा के प्रति घूम...

कोरोना काल मे प्रयागराज शहर को स्वच्छता और गंगा के प्रति घूम घूम कर जागरूक करतें हुयें

प्रयागराज :  नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी कोरोना जैसे महामारी के साथ अपने शहर गली मोहल्ले के साथ अपने घर को साफ स्वच्छ बनायें रखें हर बिमारी से बचने के लिए अब स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये साथ ही हम सभी नागरिकों का धर्म है कि अब राष्ट्रीय नदी गंगा को भी हर तरह से सुरक्षित रखना हमारा कर्तब्य है जिससे गंगा का अम्रित जल मिलता रहे ईसके लिए गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले किसी शव को न बहाये जिससे गंगा मे प्रदूषण हो कोरोना जैसे महामारी वायरस को जड से समाप्त करने के लिए कोविड जाँच अवश्य कराये और वैक्सीन का टिका जरूर लगाये मास्क अवश्य लगाये दो गज की दूरी बनाए रखे और सासन प्रसासन स्वास्थ्य विभाग डाक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करे जिससे हम हर प्रकार से कोरोना को हरा सके वही नगर निगम द्वारा पूरे शहर गली मोहल्ले में घूम घूम कर घरों के अन्दर तक सेनेटाईजेशन करना जोर दार अभियान के तहत निरन्तर जारी है|

वही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने घूम घूम कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुयें कह रहे है कि आपके सुविधा के लिये घर घर जाकर कुडा लिया जा रहा है उसमे आप सब सहयोग करे जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण 21 मे हम अपने शहर को नम्बर वन बनाये ईसी कडी मे दुकानजी ने झोपड़ पट्टी मलिन बस्ती और जिसके चेहरे पर मास्क नही उनको मास्क वितरण कर उन्हें जागरूक करतें नगर निगम की प्रचार-प्रसार वाहन से माईक द्वारा चातक संदीप यादव के साथ आज दारागंज से संगम तक विषेश सफाई अभियान के तहत |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img