जनसागर टुडे
मोदीनगर। अमृत सेवा ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण को संज्ञान में लेते हुए वर्तमान की जरूरत को देखते हुए औषधीय, फलदार,तुलसी और फलदार पेड़ व पौधे लगाए। नंगला में हनुमान मंदिर में, कलछीना में जरीना के आवास पर और प्रजापति श्मशान घाट में प्रमुख रूप से पौधारोपण किया। शमशान घाट में गायत्री मंत्र व शांति पाठ सामूहिकता के साथ बोला गया।इसका उद्देश्य मात्र था कि कौरोना काल में दिवंगत हुए सभी की आत्मा को शांति मिले उनके परिजनों का जीवन भविष्य में सुखी व सुरक्षित रहे,सभी स्वस्थ व सुखी रहें, पूर्व की भांति सबका जीवन हो कारोबार हो। इस अवसर पर डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य नंगला बेर के प्रधान गिरिवर सिंह, ,कलछीना के प्रधान इमरान, जरीना बेगम,फैसल,परवीन,जमशेद, हरभजन सिंह ,राजकुमार प्रजापति,डाक्टर जोगेश्वर,सतीश प्रजापति, फेजरू आबाद,इसरार ,सूफियान, डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि मौजूद थे।