मेरठ । हस्तिनापुर क्षेत्र में सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने चल रहे कोरोना काल में ग़रीब जरूरतमंदों को भोजन व राशन वितरण किया और यह कार्य जलगातार जारी है ।इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के नेता ने आज ग्राम पूठी मे सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव किशोर वाल्मीकि व नव नियुक्त ग्राम प्रधान सोनू गुजर पूठी ने भी सपा प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर अपने साथियों के साथ मिलकर समाजवादी रसोई के नाम से ग़रीब जरूरतमंदों को भोजन के 250 पैकेट वितरण किये आपको बताते चलें यह वही सपा नेता है जिन्होंने पिछली साल भी कोरोना काल में 100 दिन तक रसोई चलाकर राशन व भोजन वितरण किया था इस मौके पर सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने कहा कि इस महामारी के समय में सभी को मिलकर गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करना चाहिए यह मानवता का सबसे बड़ा कर्त्तव्य है हमारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा ।इस मौके पर सपा नेता मनोज बंसल संदीप जाटव नौशाद सैफी मास्टर अनुज मोहित गुजर विपिन रावल लीलू रावल मनोज राना सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।