गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर 23 पी ब्लाक रिजिडेंट एसोसिएशन ने नगर निगम द्वारा कोरोना काल में गृहकर में 15 प्रतिशत वृद्धि का विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने महापौर व नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी में चल रहे लोक डाउन की वजह से आम आदमी आर्थिक रूप से टूट गया है। ऐसे में 15 प्रतिशत गृहकर बढ़ाना पूरी तरह से अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि गृहकर में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए अन्यथा एसोसिएशन सड़क पर उतर कर इस आदेश का विरोध करने के लिए मजबूर होगी। राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कहर के दौरान गृहकर बढ़ाना निम्न स्तर की संवेदनहीनता है।इस महामारी में सैकड़ों परिवारों ने अपने किसी न किसी परिजन को खोया है। कुछ परिवारों का तो आमदनी का जरिया ही खत्म हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए गृहकर में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।