अवैध शराब की बिक्री परअंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई
गाजियाबाद : उ०प्र० शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे |
विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.05.2021 को आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा से0-3, आ0नि0 विवेक दुबे प्रवर्तन मेरठ द्वारा मय आबकारी स्टाफ एवम उप निरीक्षक पम्मी चौधरी थाना टीला मोड़ व पुलिस स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर-3 स्थित , महमूदपुर, भनेड़ा तथा भूपखेड़ी में संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी।
छापेमारी में भूपखेड़ी तथा भनेड़ा हिंडन नदी खादर से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद की गई एवम लगभग 3000 कि0ग्रा0 लहन बरामद हुए बरामद उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी