जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा पर डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सदरपुर ब्लॉक के सेवादार नितिन इंसा ने एक दिन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर 1473 पोस्ट करके व एक मिनट में 25 ट्वीट करके इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया।
आपको बता दे कि नोएडा के सदरपुर गांव में डेरा सच्चा सौदा ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सदरपुर ब्लॉक के सेवादार नितिन इंसा द्वारा पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की पावन प्रेरणा की प्ररेणा पर चलते हुये 11 अप्रैल 2021 को एक दिन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर 1473 पोस्ट करके व 20 मई 2021 को ट्विटर पर एक मिनट में 25 ट्वीट करके इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दोनो ही कैटेगरी में अपना नाम दर्ज़ कराया।
उन्होंने बताया की सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके जरिए हम घर बैठे सारी गतिविधयां जान सकते हैं, व अच्छी अच्छी बाते दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। इस रिकॉर्ड का पूरा श्रेय डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा को जाता है, क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही यह शुभ विचार आया व ये रिकॉर्ड बना पाया । इसके अलाव नितिन इंसा, योगा के क्षेत्र में भी इंडिया एव एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार सदैव मानवता भलाई के कार्यो को अपने गुरु की प्रेरणा के अनुसार समय-समय पर करते रहते हैं। जैसे कि रक्तदान,फ़ूड बैंक, जैव विज्ञान रिसर्च हेतु शरीर दान करना, गरीब, जरूरतमंदों की मदद करना आदि कार्य करते हैं।नितिन इंसा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर समय मानवता की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं।