बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने वैक्सीनेशन सेंटर विजयनगर का किया दौरा।
गाजियाबाद। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने शुक्रवार को रामलीला मैदान वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और मौजूद डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका अभिनंदन किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कोई बुजुर्ग जो चलने फिरने में असमर्थ हैं और जो विकलांग हैं
उनको मानवीयता के आधार पर गाड़ी में ही वैक्सीन लगाने की सुविधा दिलाई जा रही है। 18 से 45 आयु वर्ग एवं 60 से अधिक आयु वर्ग को अलग अलग सेंटरों पर बांटकर प्रबंध किया गया है।, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन हो सके। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोई साइड डिफेक्ट नहीं होता।
समाज के प्रबुद्ध जन, शिक्षक, व्यापारी नेता, संत महात्मा इत्यादि जो अग्रणी भूमिका निभाते हैं, उन सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आसपास सभी को प्रेरित करें कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। निरीक्षण के दौरान देवेंद्र कुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष, डॉ नवनीत बैंसला मेडिकल ऑफिसर, वीरेंद्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष रामलीला मैदान, सुनील शर्मा, राजू शर्मा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष, पम्मी मेहता, सतीश शर्मा, सत्येंद्र शुक्ला समाजसेवी, नागेश शर्मा, विकास नेगी आदि प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे।