Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादपत्रकारों का प्रयास लाया रंग, मीडिया सेंटर पर नहीं होगा अंधेरा

पत्रकारों का प्रयास लाया रंग, मीडिया सेंटर पर नहीं होगा अंधेरा

गाजियाबाद। जिला मुख्यालय प्रांगण स्थित मीडिया सेंटर पर काफी दिनों से हाई मास्क लाइट खराब थी जिसके चलते मीडिया सेंटर प्रांगण में अंधेरा व्याप्त रहता था। इस संबंध में पत्रकारों ने भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान से अनुरोध किया। जिसके बाद तुरंत ही नगर निगम की टीम ने आकर मीडिया सेंटर की तमाम लाइटें दुरुस्त कर दी। इसके लिए सभी पत्रकारों ने पहलवान का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। इस संबंध में पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राणा ने बताया कि सूचना विभाग और मीडिया सेंटर का प्रांगण एक ही है। जहां पत्रकार अपने वाहन खड़े करते हैं। ऐसे में कभी-कभी रिपोर्टिंग के चलते पत्रकारों को देर रात तक काम करना पड़ता है। रात में प्रांगण में अंधेरा व्यप्त रहता था क्योंकि हाई मास्क लाइट खराब थी।

इसके लिए उन्होंने प्रयास किया जिसके बाद भाजपा पार्षद एवं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने तुरंत ही नगर निगम की एक टीम मीडिया सेंटर भेजी। जहां ना सिर्फ हाई मास्क लाइट रिपेयर की गई बल्कि वायरिंग आदि का काम भी किया गया। निश्चित रूप से इसके लिए सभी पत्रकार नगर निगम और महानगर संगठन के आभारी हैं। इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि संगठन का प्रयास रहता है कि पत्रकारों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं अर्जित की जा सके। इसके लिए भी तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। साथ ही प्रयास करते हैं कि मीडिया सेंटर पर अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें ताकि साथ ही पत्रकार बंधु अपने कर्तव्य को लगन मेहनत और निष्ठा के साथ निभाते रहें। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद मीडिया सेंटर में पानी का जमावड़ा था। जहां एक बार फिर नगर निगम की टीम ने मीडिया सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया था

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img