मनोबल और साहस के साथ काम कर रही है थानाध्यक्ष की टीम
मेरठ। एसएसपी अजय साहनी के कुशल मार्गदर्शन में मेरठ पुलिस जो कार्य कर रही है वह किसी से छुपा नहीं है यहां की पुलिस अपने उच्चाधिकारियों की कसौटी पर खरी उतरती दिखाई दे रही है और अच्छे गुड वर्क को अंजाम देकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर रही है |
ऐसे में बेहतरीन कार्यप्रणाली एवं व्यवहारिक थाना प्रभारी बहसूमा मुकेश चौधरी अपनी टीम को साथ लेकर बहुत ही मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं हमेशा एक्टिव मोड पर रहते हैं थाना प्रभारी मुकेश चौधरी अपनी शानदार पारी खेलते हुए चोरी करने वाले वह किसी भी घटना को करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं वही थानाध्यक्ष के जलवे देखने को मिल रहे हैं तथा शातिर अपराधियों पर भी नकेल कस रहै है कुछ और बेहतर कर गुजरने की लालसा रखने वाले थाना प्रभारी मुकेश चौधरी चुनौतियों से पार होना भी भली-भांति जानते हैं ।
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना महामारी जैसी बीमारी चल रही है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने लाकडाउन लगा रखा है ऐसी नाजुक स्थिति में भी जब लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।ऐसे समय मे भी बहसूमा थानाध्यक्ष मुकेश चौधरी व उनकी टीम दमदार कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रही है इनकी बेहतरीन कार्यशैली पुलिस का इकबाल बुलंद करते नजर आ रही है। इनके कार्य को देखकर नगर में ग्रामीण क्षेत्रों में शांति है और लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।