मेरठ। जहा देश में पिछले वर्ष से कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है जिसकी कड़ी तोड़ने के लिए लोग डाउन लगाया गया है। ऐसे में यदि कहीं पानी की मुसीबत है तो वह है गांव मोडकला। गांव मोड़ कला में लगे हेडपंपो की हालत खराब हो चुकी है पिछले वर्ष से हेड पंप खराब पड़े हैं जिससे स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत हो रही है अब लाकडाउन में घर के अंदर रहे या पानी का इंतजाम करने इधर-उधर निकले प्रशासन ने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। क्या कहते हैं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान कृष्णपाल देशवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जाएगी और जल्द ही नलको को सही करा दिया जाएगा।