जनसागर टुडे संवाददाता
लोनी। कोविड – 19 की दूसरी लहर में जहां एक तरफ देश मे दहशत का माहौल है। वही यूपी से विधायक नन्द किशोर गुर्जर लगातार लोनी विधानसभा में रात दिन बिना भेदभाव के क्षेत्रवासियों की मदद कर रहे है। जिनके साथ उनके सुपुत्र नागेश गुर्जर भी सेवा भाव मे कंधे से कंधा मिलाकर लोगो की मदद कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात उन्हें ग्राम पचायरा निवासी एक जरूरतमंद परिवार ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही तत्काल नागेश गुर्जर ने ग्राम पचायरा में सेवा ही संगठन के तहत खुद जरूरतमंद परिवार को सिलेंडर मुहैया कराया और आश्वस्त किया कि लोनी विधानसभा के हर एक नागरिक की मदद करने के लिये वह रात और दिन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। लोनी की जनता ने जो उन पर विश्वास करके सेवा का मौका दिया है वह उसको खंडित नही होने देंगे। ज्ञात रहे कि लोनी विधायक लगातार कोविड अस्पतालों व काफी प्रयास के बाद ट्रोनिका सिटी में शुरू कराया गये ऑक्सीजन प्लॉट का खुद समय समय पर निरीक्षण कर रहे है और उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे है।विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 दिनों से लोनी में संक्रमण दर शून्य है। सभी कोविड नियमों का पालन करे।