जन सागर टुडे संवाददाता
लोनी : 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर अपने गांव मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर आरएलडी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी गुर्जर ने अपने आवास पर काला झंडा बांधते हुए वह साथियों सहित सांकेतिक धरना के रूप में मनाया ! इस मौके पर कपिल चौधरी ने कहा कि किसान कड़कड़ाती ठंड वे अब 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 6 महीने से तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए वह एमएसपी की गारंटी के लिए धरना दे रहे हैं और 250 से ज्यादा किसान शहादत दे चुका है ! लेकिन इसके बाद भी यह संवेदनहीन व तानाशाह सरकार पर अन्नदाता के इस दुख दर्द का कोई असर ही नहीं हो रहा है ! इस दौरान उनके साथ रविंद्र मुंशी , अनुराग ,श्यामवीर, दिनेश , बाबा , हितेश बैसला ,पिंटू बसोया ,आकाश बैसला ,विकास कसाना आदि राष्ट्रीय लोक दल का एक-एक कार्यकर्ता पूर्ण रूप से किसानों व मजदूरों के साथ है !