जन सागर टुडे संवाददाता, नरेश सिंघानिया
वसुंधरा: संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 16 में बीती रात से गंगाजल पाइप लाइन से अत्यधिक पानी रिसकर सड़क पर बह रहा है। पाइप लाइन से अधिक रिसाव होने के बाद हज़ारों लीटर पीने योग्य पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सैक्टर 16 की मेन सड़क के पास कल शाम 7 बजे से पाइपलाइन टूट गई थी। गंगाजल सड़क पर बहने लगा, कुछ देर में ही सड़क पर जलभराव होने के कारण मामले की जानकारी हो सकी। पाइपलाइन टूट जाने के कारण आसपास के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। सड़क पर गंगाजल का पानी बहने से जलभराव भी हो रहा है। स्थानीय लोगों ने निगम में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से नगर आयुक्त और नगर निगम को कर दी गई है। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से खड़ी हुई परेशानी: वसुंधरा सेक्टर 15 व 16 में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के कारण पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।