साहिबाबाद: ई 31 लाजपत नगर स्थित देसी दवाखाना पर वैद्यराज शिरोमणि की पुण्यतिथि स्वर्गीय हाकिम सिंह चौहान सेवा संस्थान द्वारा मनाई गई! इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद विद्वान डॉक्टर बी एल गौड ने अपने 50 साल वैद्यराज के साथ बिताए हुए अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा किस महामारी के समय में अगर वैद्यराज जीवित होते तो अब तक हजारों लोगों को जीवन रक्षक दवाइयों से उनके जीवन की रक्षा करते ! इस अवसर पर वैद्यराज की धर्मपत्नी किरण शर्मा ने भावुक होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनकी पुत्री गार्गी उर्फ नेहा मिश्रा ने अपने पिताजी की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की! कार्यक्रम के सहयोगी संजीव गौड , मोहन लाल गौड़, पंडित विनोद त्रिपाठी, दयाल शर्मा, एमआर खान की उपस्थिति रही और सभी लोगों ने बारी-बारी से वैद्यराज के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! अंत में स्वर्गीय हाकिम चौहान सेवा संस्थान के संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक मंगल सिंह चौहान ने सभी महानुभावों की तरफ से वैद्यराज के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वैद्यराज की सेवा और समर्पण को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का आव्हान किया और सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया !