जनसागर टुडे संवाददाता, नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। शहर विधानसभा के कुछ वैक्सीन केंद्रों पर जगह कम होने के कारण लोगो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही उनके बैठने एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी। इन सभी असुविधाओं को देखते हुए अतुल गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर इन स्थानों को बदलने की बात कही थी । राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान के साथ रामलीला मैदान घंटाघर व पैराडाइज क्लब, क्रासिंग रिपब्लिक केंद्रों पर सोसाइटी की आपत्ति लगने के कारण स्थान परिवर्तन करके गोलचक्कर के नीचे सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने कर दिया गया। उक्त स्थान पर पहुँच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अजय राजपूत, वीरू बाबा, दीपशिखा माहेश्वरी, गरिमा सोनी, सोनिका, ओम राजपूत, विशाल, विपुल अग्रवाल व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।