कोरोना मरीजों से मनमानी फीस वसूलने वाले 14 निजी अस्पतालों को नोटिस
वाराणसी : कोरोना मरीजों से मनमानी फीस वसूलने वाले वाराणसी के 14 निजी अस्पतालों को वहां के जिला प्रशासन ने भेजा है ! जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी थी इन अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों से मनमानी तरीके से फीस वसूली जा रही है ! वाराणसी के जिन 14 अस्पतालों को जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है उनके नाम एपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर, पॉपुलर हॉस्पिटल बछांव, पॉपुलर हॉस्पिटल ककरमत्ता, नोवा हॉस्पिटल शिवपुर, ओमेगा प्लस हॉस्पिटल सुंदरपुर , लक्ष्मी हॉस्पिटल कैंट, साईनाथ हॉस्पिटल, सुंदरपुर, जनता हॉस्पिटल अखरी, बाईपास, डीपी मेडिकल सेंटर पहड़िया, एसएएस हॉस्पिटल हरहुआ , वरसोवा हॉस्पिटल चितईपुर, सूर्योदय इंडिया हॉस्पिटल भोजुबीर, मेडविन हॉस्पिटल मैदागिन ,उपकार हॉस्पिटल सुंदरपुर प्रमुख रूप से हैं जिनमें मरीजों से मनमाने तरीके से फीस वसूली जाती है !