Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादगौर ग्रीन विस्टा: फायर डिपार्टमेन्ट के सहयोग से पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइजेसन...

गौर ग्रीन विस्टा: फायर डिपार्टमेन्ट के सहयोग से पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइजेसन कराया गया

जनसागर टुडे संवाददाता

साहिबाबाद : गौर ग्रीन विस्टा इंदिरापुरम मे अप्रेल् माह् मे अचानक कोविद पॉजिटिव की दूसरी लहर का कहर आ गया। रोहित अरोरा ,अध्यछ गौर ग्रीन विस्टा आर डब्लू ए ने बताया की सोसाईटी मे कोविद के लगभग ४६ केस होने पर एक चिंता की लकीर आ गई थी पर आर डब्लू ए ने इस लहर को अपनी सोसाईटी मे रोकने के लिए कुछ कठिन परंतु उचित एवं लाभकारी कदम उठाए। सैनिटाइजेसन की संख्या बढ़ा दी , ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण एवम् फायर डिपार्टमेन्ट के सहयोग से पूरी बिल्डिंग का भी सैनिटाइजेसन समय् समय् पर् कराया गया ।

कन्ट्रोल रूम और सी मो ओ को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते रहे । पूजा दुबे महासचीव ने बताया की सबसे पहले सोसाईटी मे बाहर से आने वालो का प्रवेश रोका एवम् सभी ४५४ मे घरो मे उनके घर तक सामान भेजने की व्यवस्था की। श्री ओम प्रकाश राय एवं मोनिका चतुर्वेदी जी ने बताया की सोसाईटी मे कोविद केयर सेंटर ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ इसके अतिरिक्त सामुदायिक रसोई के माध्यम से कोविद पीडित परिवार मे भोजन भेजने कि व्यवस्था की। अतुल जी ने बताया की आज सोसाईटी मे केवल दो कोविद पॉजिटिव रह गए।

कस्तुरिका जी और शैलेश जी ने व्यकितगत रूप से प्रत्येक कोविद पीड़ित के संपर्क मे रहे और उनके सभी के लिए देवाइया की व्यवस्था की। गौर ग्रीन विस्टा के रेसिडंट का भरपूर सहयोग आया, कैलाश जी ने तो प्लाज्मा का दान करके एक मिसाल कायम की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img