Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठसेवा भारती की ओर से बांटी गई सुरक्षा किट

सेवा भारती की ओर से बांटी गई सुरक्षा किट

जन सागर टुडे संवाददाता:अर्जुन सिंह

मेरठ/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती की ओर से रामराज खण्ड के दर्जनों गांव में सुरक्षा किक बांटी गई। यह किट रामराज क्षेत्र के दर्जनों गांव में बांटी गई जिसमें रामराज खंड के माननीय खंड संघचालक श्रीमान ब्रहमचारी जी ने ग्राम पंचायत में खुद यह किट बट वाई और साफ सफाई व सैनिटाइज के चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए सभी प्रशासन द्वारा बनाई गए गाइडलाइन का पालन करके प्रशासन का सहयोग करें वह कोरोना को खत्म करके देश को कोरोना मुक्त बनाएं वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वासियों से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें अपने घरों के आसपास कहीं भी कूड़े का डेर न लगने दें यदि कोई सफाई कर्मचारी लापरवाही से कार्य करता है तो उसकी शिकायत तत्काल अपने संबंधित सचिव या ग्राम प्रधान को दें और उन्होंने कहा कि सैनिटाइज और मार्क्स व दो गज की दूरी का ख्याल रखे। बटावली, मौडखुर्द, मौड कला, मोहम्मदपुर,सदरपुर ,महमूदपुर शिखेडा आदि दर्जनों गांव में किट बाटी गई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img