गाजियाबाद । जनपद।की 161 ग्राम पंचायतों में से 41 पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गई है। इनमें आगे भी कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए अलग तरह का लॉकडाउन जारी किया गया है। इन गांवों में स्वैच्छिक सामुदायित कंटेनमेंट घोषित करते हुई नई गाइडलाइन जारी की गई है। इन गाइडलाइन का पालन गांव का हर व्यक्ति करेगा। पंचायत चुनाव के बाद गावों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेताहाशा बढोत्तरी देखी गई है। हालांकि गांव को लेकर पहले ही इसको लेकर काफी सर्तक रहे है। पिछले साल गाजियाबाद का देहात क्षेत्र कोरोना से 90 फीसदी तक मुक्त रहा है। इस बार लगातार केस सामने आए है। सरकारी रिपोर्ट की माने तो इस समय गाजियाबाद में 41 गांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन गांवों कोराना का केस मिलते ही लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया। जो लोगों बीमार हुए उन्हें तत्काल क्वरंटाइन करते हुए उनकी इलाज शुरू कराया। इसका नतीजा यह हुआ कि यह गांव शुक्रवार तक पूरी तरह से कोरोना मुक्त मिले। यानि इनमें गांव में शुक्रवार को एक भी कोरोना का मरीज दर्ज नहीं है। अब इन गांवों में कोरोना संक्रमण दोबारा न फैलने इसके लिए नई शुरूआत की गई है। इन गावोंं में स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट कार्यक्रम लागू किया गया है। जिसके तहत यहां रहने वाले लोग इस तरह के नियमों का पालन करेंगे ताकि उनका गांव इस बीमारी से मुक्त रहे। प्रशासन की ओर से इस नए नियम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इन गाइडलाइन का पालन करने व कराने की जिम्मेदारी भी गांव वालों की होगी