Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादएमएमजी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित ART सेंटर (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर)का आकस्मिक...

एमएमजी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित ART सेंटर (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर)का आकस्मिक निरीक्षण 

2,225 रोगियों द्वारा एड्स का उपचार लिया जा रहा है- मुख्य विकास अधिकारी 
सभी एड्स रोगियों को भी निशुल्क कोविड-19 की मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वह कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहें – अस्मिता लाल
  जन सागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा  एमएमजी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित ART सेंटर (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर)का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उनके साथ जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे उपस्थित थे।

निरीक्षण की जानकारी होते ही एम एम जी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग भार्गव ,सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर शीश के साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर पर वर्तमान  में 2225 रोगियों द्वारा एड्स का उपचार लिया जा रहा है।

एड्स रोगियों के कोविड-19 के प्रति अधिक संवेदनशील होने के कारण सेंटर द्वारा उपचाराधीन सभी एड्स रोगियों को भी निशुल्क कोविड-19 की मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वह कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहें ।

सभी जानते हैं कि एड्स रोगियों का इम्यून सिस्टम अत्यंत कमजोर हो जाता है। ऐसे में वह किसी भी रोग से संक्रमित होने हेतु सर्वाधिक संवेदनशील है। मेडिसिन किट उपलब्धता से उनके कोराना के संक्रमण से बचाव में सुविधा प्राप्त होगी। सेंटर पर ट्रांसजेंडर्स को भी नि:शुल्क कोविड-19 की किट उपलब्ध कराई जा रही है। सेन्टर पर वर्तमान में  कोविड वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।टीकाकरण का कार्यक्रम अगले सप्ताह से प्रस्तावित है।

प्रभारी चिकित्सक  द्वारा अवगत कराया गया कि इस के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और आगामी सप्ताह में समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियो और ट्रांसजेंडर्स के टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ किया जाए।

उन्होंने  ट्रांसजेंडर के आवासीय स्थलों के विषय में भी जानकारी की तथा मौके पर जाकर उनसे वार्ता कर वर्तमान समय में उनकी कठिनाइयों की जानकारी ली। उन्हें आश्वस्त किया कि शासन – प्रशासन उनके साथ है और उसके द्वारा उन्हें नि:शुल्क राशन  भी उपलब्ध कराया जाता रहेगा। उन्होंने कोविड से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें निःशुल्क मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img