जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य से मुलाकात कर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिस तरह से शराब, किराना, फल और सब्जी के अलावा दूध की दुकानें खोलने की परमिशन है, उसी तरह अन्य व्यापारियों को भी व्यापार की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके अलावा लॉकडाउन अवधि के दौरान का बिजली का बिल माफ करने की मांग भी व्यापारियों ने की। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने कि बाजार बंद होने के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। फर्नीचर का सारा कारोबार बंद है। इलैक्ट्रोनिक्स और इलैक्टिशियन के अलावा कपड़ा बाजार बंद है। सैनेट्री का बाजार बंद है। इसके अलावा भी ऐसे व्यापारी भाई है जिनका कारोबार पूरी तरह से चौपट है। इसलिए जैसे शराब की दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति है, उसी तरह है समस्त बाजारों को समय के अंतराल के हिसाब से खोलने की परमिशन दी जाए। इस मौके पर संजय गोयल, पं. अशोक भारतीय, वीरेन्द्र कंडेरे, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।