जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 24 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते जनपद के बस स्टैंड, बाजार एवं मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है जिसके चलते सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा लगातार लाउडस्पीकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की जा रही है कि वह महामारी से बचने के लिए कोविड-19 नियमों का पालन कर महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में प्रशासन का सहयोग करें।
हालातों का जायजा लेने के लिए सबसे पहले घंटाघर चैपला बाजार स्थित हनुमान मंदिर का रुख किया जहां पर सामान्य दिनों के विपरीत आज मंगलवार को हनुमान मंदिर पर इक्का-दुक्का श्रद्धालु नजर आए। मंदिर पर भगवान हनुमान के दर्शन करने को आए गोविंदपुरम निवासी मेश्वर पांडे ने बताया की कोरोना महामारी से पहले सामान्य दिनों में हनुमान मंदिर पर हर मंगलवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। यहां पर पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती थी।
उन्होंने बताया कि वह कई सालों से नियमित रूप से हर मंगलवार को हनुमान मंदिर आते हैं। मंदिर पुजारी द्वारा कोविड नियमों का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद की मुख्य बाजारों में सुमार नवयुग मार्केट में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला। मार्केट की सभी दुकाने पूर्ण रुप से बंद दिखाई दी। केवल मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। इसके अलावा गाजियाबाद के पुराना बस स्टैंड पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला। लॉकडाउन के कारण बस अड्डे पर आम दिनों की भांति यात्री नजर नहीं आए। यात्रियों की कमी की वजह से रोडवेज को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यात्री नहीं मिलने से बस स्टैंड पर मौजूद ज्यादातर बसें खाली खड़ी हुई थी। यात्रियों की संख्या घटने से बसों के फेरों में भी कमी की गई है।