जनसागर टुडे संवाददाता
जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेफोमा ने कल देर रात्रि में विभिन्न सोसाइटी में चल रही आरडब्ल्यूए, एओए L 1 सुविधा के लिए ऑक्सिजन के सिलेंडर भरवाने के लिए कल ग़ाज़ियाबाद अपनी 10th ट्रिप रवाना की जो आज प्रातः मिलने के बाद सोसाईटी में बाट दीं गए है। नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि अब तक हम लोगों ने सोसाईटी की आरडब्ल्यूए, एओए L1 सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति सुविधा के लिए अब तक क़रीब 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर मरीजो तक पहुचाए है। उन्होंने आगे बताया की जैसा कि सभी को ज्ञात है कि नेफोमा द्वारा आक्सीजन बैंक की भी गौर सिटी के 16th ऐवनू में शुरुआत की गयी थी जिसके बाद अब तक तुरंत सहायता करते हुए कई ज़रूरत मंद लोगों को सुविधा दी जा चुकी है।रश्मि ने बताया कि दिन – रात भर ज़रूरत मंद लोगों के फ़ोन आते रहते है जो आक्सीजन बैंक से सहायता लेना चाहते है जिनमे गौतम बुध नगर के अलावा, दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और गुड़गाँव के मरीज़ भी शामिल है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की हमारी 24 घंटे की ऑक्सीजन बैंक की सुविधा चालू है और लोगों को हर सम्भव मदद देने की कोशिश की जा रही है जिसको आक्सीजन फ़्लो मीटर और इंस्टॉल करने में दिक़्क़त आती है वहाँ पर टीम सहायता करने पहुँच जाती है या विडीओ कॉल से निर्देशित करती है।