जनसागर टुडे संवाददाता :अरुण सिंह
आजमगढ़/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के सात लाख 93 हजार से अधिक कार्डधारकों को द्वीतीय चक्र में 20 से 31 मई के मध्य नि:शुल्क राशन मिलेगा। इस बाबत शासन की ओर से नए दिशानिर्देश आ गई है। कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं और दो किग्रा चावल मिलेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधादी जाएगी। जिले में सात लाख 93 हजार 19 राशन कार्डधारक हैं। जिसमें 687862 पात्र गृहस्थी व 105157 अंत्योदय कार्ड है। करीब कुल 2173 उचित दर विक्रता है। जहां से लाभार्थी राशन उठाते है। उचित दर विक्रेता सुबह छह बजे से सायंकाल नौ बजे तक सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण के समय भारी भीड़ एकत्र न हो तथा सर्वर स्लो होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को अनावश्यक देर तक प्रतीक्षा करने की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही प्रत्येक दुकानों पर सेनिटाइजर, साबुन व पानी रखा जाए और हाथ धुलने के बाद ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जाए। कोटे पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा कि एक दुकान पर एक समय पांच से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्ता के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए।