जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। गांवों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने आज बादलपुर सीएससी केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां चिकित्सा से संबंधित जो भी कमियां है उनका एक ब्यौरा लिया।सीएससी पर उपस्थित वरिष्ठ फार्मासिस्ट दीपक शर्मा ने अपनी सुविधाओं के मुताबिक एक डिमांड पत्र विधायक को दिया।मौके पर विधायक ने कोरोना से संबंधित बूथ अध्यक्षों को 1-1 किट दवाइयों की तथा भाप लेने की एक मशीन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मौके पर वितरित की।बताते चले कि कोरोना काल में विधायक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जरूरतमंद व्यक्तियों को कोरोना की किट वितरित की हैं।वही आज बादलपुर तथा सादोपुर बूथ अध्यक्ष आनंद भगतजी, सत्ते प्रधान, अमित शर्मा, व अरुण को किट देकर हौसला अफजाई करते हुये कहा लोगों से कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित कोइ भी दिक्कत होती है तो वह व्यक्ति आनंद भगत जी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर से संपर्क करके अपनी जरूरत की दवाइयां ले सकता हैं।आप सबको एक बात का ध्यान रखना है कोरोना से डरना नहीं है कोरोना से डटकर मुकाबला करना है।सभी मजबूत रहे और इस कोरोना काल में डटकर मुकाबला करे।घर पर रह कर अपने आपको सुरक्षित रखे। बार-बार हाथ धोएं ,मुंह पर मास्क लगाए, 2 गज की दूरी रखनी है। चाहे घर में हो या बाहर हो इन बातों का ध्यान रखें जिससे अपने और अपने परिवार को बचाए।