सभी जनपद वासी कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने नित्य जीवन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से अनुपालन करें सुनिश्चित
कोरोना के संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए घर के सभी सदस्यों एवं जनपद वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने में करें सहयोग
कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है निरंतर सख्त कार्यवाही
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें और सभी संक्रमित व्यक्तियों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के संबंध में जनपद के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि वैसे तो वर्तमान में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में निरंतर स्तर पर कमी आ रही है।
उन्होंने कहा है कि इसका अर्थ यह नहीं है कि अभी कोरोना का खतरा कम हो गया है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति निरंतर जनपद में मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनपद के सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने नित्य जीवन में बार-बार हाथ धोकर हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें, घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं गमछे का प्रयोग करें, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हम जनपद से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में विशेष योगदान दे सकते हैं।
जिला अधिकारी ने सभी नागरिकों को एडवाइजरी के माध्यम से सचेत करते हुए कहा है कि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इसके लिए सभी जनपद वासियों की स्वयं की भी जिम्मेदारी है कि सभी जनपद वासी वर्तमान में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से अपने नित्य जीवन में सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए बार-बार अपने हाथों को धोकर सफाई करें, घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं घरेलू गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।
उन्होंने यह भी कहा है कि सभी नागरिक बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। सभी नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि जनपद के सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे और हम सभी मिलकर कोरोना की इस जंग को जीतकर जनपद से कोरोना के संक्रमण को समाप्त किया जा सके।
जिला अधिकारी ने सभी नागरिकों का यह भी आह्वान किया है कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कार्यवाही भी निरंतर स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है। अतः ऐसी कार्यवाही से बचने के उद्देश्य से सभी नागरिक स्वयं आगे आकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपद वासियों को यह भी अवगत कराया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान संचालित किया गया है उसमें भी सभी ग्रामीण आगे आकर जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों का पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि कोरोना के संक्रमण को पूरे जनपद में फैलने से रोका जा सके।