जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । वरिष्ठ समाज सेवी व व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने कोरोना काल में मानवता की नई मिसाल कायम की है। सैकडों जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें ऐसी विपदा में भी उम्मीद की किरण दिखाई। व्यापारी नेता होने के कारण अजय गुप्ता व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहते हैं। व्यापारियों के लिए वे दिन-रात भी नहीं देखते हैं और उनके हर सुख-दुख में सदैव साथ खडे नजर आते हैं।
बहुत अधिक व्यस्त रहने के बाद भी अजय गुप्ता समाज सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं। समाज का कोई ऐसा काम नहीं है, जिसमें अजय गुप्ता दिखाई ना दें। जरूरतमंदों की मदद तो वे हमेशा से ही करते आ रहे हैं, मगर कोरोना काल में तो वे जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण जिस दिन से लॉकडाउन लगा था, उसी दिन से उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन, दवा आदि उपलब्ध कराने की सेवा शुरू कर दी थी,
जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी चलती रही थी। अब कोरोना की दूसरी लहर में भी वे जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। सैकडों लोगों को वे भोजन, राशन सामग्री आदि का वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा अस्पतालों में बेड उपलब्घ कराने से लेकर दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर, इंजेक्शन आदि उपलब्घ कराने में भी मदद कर रहे हैं। कोरोना की संकट की घडी में अजय गुप्ता जैसे लोग ही उम्मीद की किरण बने हुए हैं। उनके सेवा कार्यो व सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हमें विजय प्राप्त होगी।