भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पर सेवा का जुनून सवार
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल कोरोना की बढ़ती महामारी के संकट के बीच अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए कोरोना पीड़ितों की सेवा करने में जुटे हुए हैं । इनके शुभचिंतकों का कहना है कि मयंक गोयल पर कोरोना पीड़ितों की सेवा करने का जुनून सवार हो गया है। वो मानव सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं। मयंक गोयल को जहां से भी सूचना मिल जाती है, वो वहां पीड़ित परिवार के पास जाकर उन्हें जरूरत की प्रत्येक चीज राशन, दवाई, इंजेक्शन ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं।
उनके इस मानव सेवा के जुनून की हद तो तब हो गयी जब वह स्वयं वाहन चलाकर कोरोना पीड़ितों के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में जुट गये। लाभार्थियों ने तो मयंक गोयल की तारीफ की और देखने वालों ने भी उनकी सराहना की। इस अवसर पर कई लोगों ने तो उनकी माताजी पूर्व मेयर स्व. दमयंती गोयल को भी याद कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसा सपूत को जन्म दिया जो आज गाजियाबाद के शहर के लोगों की जान बचाने में काम आ रहा है। बता दे कि मयंक गोयल घर पर बने काढा को भी फ्री में बाट रहे है कोई भी व्यक्ति अशोक नगर उनके आवास पर जाकर ले सकता है।
दर पर आये प्रत्येक व्यक्ति से मयंक गोयल इस तरह से मिलते है जैसे कि वो उसे वर्षो से जानते हो और काढे को कैसे बनाकर पीना है अच्छे से समझाते है। मयंक गोयल लगातार समाज सेवा मे लगे रहते है जिसकी चर्चा गाजियाबाद में चारो ओर हो रही है।