Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादप्रताप विहार में हमेशा खुली मिलती है राधेश्याम स्वीट की दुकान

प्रताप विहार में हमेशा खुली मिलती है राधेश्याम स्वीट की दुकान

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद । कोरोना महामारी में सरकार ही नहीं प्रशासन ने भी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी व्यापारिक संस्थान व दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखकर प्रताप विहार में राधेश्याम स्वीट हाउस की दुकान को कभी भी खुला देखा जा सकता है।

कहने को चोरीछि पे राधेश्याम स्वीट हाउस के मालिक व कर्मचारी लोगों को मिठाई आदि सामान बेच रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि राधेश्याम स्वीट हाउस व रोजी कॉलोनी के सामने अग्रवाल स्वीट की दुकानों से कभी भी समोसा मिठाई व अन्य सामान खरीद सकते हैं। यह बात दीगर है कि जरूरतमंदों को कोरोना काल में कुछ पैसे एक्स्ट्रा देने पड़ रहे हैं। लेकिन आपदा में अवसर ढूंढने का इससे बढ़िया तरीका कोई नहीं है।

प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए मिठाई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी है। मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे हमारे संवाददाता ने देखा कि प्रताप स्थित राधेश्याम स्वीट हाउस की दुकान खुली है और उसमें मिठाई आदि सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। आसपास बात करने से पता चला कि राधेश्याम स्वीट हाउस मालिक को स्थानीय पुलिस का पूरा संरक्षण है।

ऐसा ही मामला सामने आया है रोजी कॉलोनी के सामने अग्रवाल स्वीट हाउस का, जहां कभी भी लोग मिठाई समोसा अन्य सामान खरीद सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त दुकानों के सामने पुलिस की जिप्सी आकर खड़ी हो जाती है जिसकी एवज में उन्हें चढ़ावा चढ़ाया जाता है। मजे की बात यह है कि सब्जी राशन की दुकान यदि समय से 5 मिनट बाद 5 मिनट पहले खुली पाई गई तो पुलिस उनका चालन करने से नहीं चूकती है जबकि राधेश्याम स्वीट व अग्रवाल स्वीट दोनों दिन में कभी भी खुली देखी जा सकती हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img