Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादताउते को लेकर प्रशासन ने सतर्कता के दिये निर्देश

ताउते को लेकर प्रशासन ने सतर्कता के दिये निर्देश

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद । ताउते चक्रवाती तूफान से पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी प्रभावित होगा । प्रशासन ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को 20 मई तक सचेत रहने के निर्देश दिये हैं । इस दौरान तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना जताई गई है । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को एडवाइजरी भेजकर कहा है

कि मौसम पूर्वानुमान केंद्र लखनऊ ने संभावना जताई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन 19 एवं 20 मई को अनेक स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि 19 मई को हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा एवं 20 मई को 30 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में जागरूकता उत्पन्न की जाये तथा लेखपालों के माध्यम से गांवों में भी लोगों को जागरूक किया जाये। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं फायर ब्रिगेड को भी सचेत रहने को कहा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img