जिससे मरीज की इच्छा शक्ति मजबूत होती है : चौधरी त्रिलोक सिंह
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । चौधरी त्रिलोक सिंह महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा ने कहा यह आपदा काल चल रहा है । इस समय हम सब को एकजुट होकर इस महामारी को हराना है। यह समय राजनीति करने का नहीं है जब कोई आपदा आती है तो सब एकजुट होकर उस आपदा का सामना करना चाहिए और जो भी कोरोना के मरीज है
हमको सकारात्मक सोचना चाहिए और उनके परिवारों को मरीज का साथ देना चाहिए । जिससे मरीज की इच्छा शक्ति मजबूत होती है । जब मुझे कोरोना हुआ था तो मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया । जिस कारण मुझे इस महामारी से लड़ने की ऊर्जा मिली और मैं स्वस्थ हो पाया आज स्वस्थ हूं कभी भी इंसान को हिम्मत नहीं हरनी चाहिए। जिस तरह से पोस्टर लगाए जा रहे हैं
कि मोदी सरकार ने हमारे बच्चों की वैक्सीन दूसरे देशों में भिजवा दी जब हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया था । तो विपक्ष ने यह कहकर सभी को रोका था वैक्सीन लगवाने का क्या फायदा और आज विपक्ष वाले इस तरह के पोस्टर लगवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के काल में विदेश में वैक्सीन भिजवा दी थी ।
उसका ही तो रिजल्ट है कि सभी ने ऑक्सीजन की दिक्कत होने पर भारत को ऑक्सीजन सप्लाई की थी यह एक विदेशनीति है । आज हम सबको एक होकर इस महामारी का सामना करना है विपक्ष को भी सरकार के साथ देना चाहिए ताकि इस बीमारी को हराया जा सके।