Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादयुद्ध स्तर पर मानसून से पहले शहर के 525 नालों की सफाई...

युद्ध स्तर पर मानसून से पहले शहर के 525 नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के नगर आयुक्त ने दिए आदेश

15 जून तक शहर के समस्त नालों की सफाई, साथ ही जलभराव समस्या का समाधान
  जनसागर टुडे संवाददाता

 गाजियाबाद :  नगर आयुक्त  द्वारा पांचों जोनों के SFI तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार को बैठक के दौरान आदेशित किया गया कि शहर के छोटे एवं बड़े समस्त नालों की सफाई व्यवस्था 15 जून 2021 तक दूरस्थ की जानी है ताकि मानसून से पहले नालों की उचित सफाई की जा सके जिससे जलभराव की स्थिति पैदा ना हो महापौर आशा शर्मा  के निर्देश के क्रम, शहर वासियों को जलभराव की समस्या से मुक्त करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा जीएम जल योगेश श्रीवास्तव को संयुक्त रुप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालो की की इस प्रकार सफाई कराई जानी ताकि नालों में पानी को बहने में किसी प्रकार की रुकावट ना हो, साथ ही जलकल विभाग द्वारा शहर मे जलभराव की स्थानों पर उचित व्यवस्था उपकरणों के माध्यम से कराई जानी है, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शहर के समस्त नालों की सफाई हेतु कार्य योजना तैयार की गई है

और उसी कार्य योजना के अनुसार शीघ्र ही नालों की सफाई व्यवस्था शुरू की जाएगी जिस के क्रम में कुछ नालों की सफाई पहले से ही जारी है तथा अन्य नाली जिनकी सफाई होनी है उनको भी बेहतर योजना के अंतर्गत तकनीकी उपकरणों के माध्यम से साफ किया जाएगा सिटी जोन के अंतर्गत 97, मोहन नगर जोन में 118, कवि नगर जोन में 92, वसुंधरा जोन में 151, तथा विजय नगर जोन में 67 छोटे व बड़े नालों की सफाई वृहद स्तर पर गाजियाबाद नगर निगम की टीम द्वारा मानसून से पहले कराना प्रारंभ किया जा रहा है

शहर के नालों की सफाई हेतु बनाई जाने वाली कार्य योजनाओं में, माननीय पार्षदों का अनुभव भी शामिल किया जा रहा है ताकि शहर के नालों की सफाई के दौरान कुशल कार्यशैली उपयोग में लाई जा सके जिससे शहर वासियों के हित में बेहतर कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जा सके नगर आयुक्त महोदय द्वारा नालों की सफाई के विषय में क्षेत्रीय पार्षदों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है सिटी जोन के बड़े नालों में कैला चौक से जस्सीपुरा होते हुए एमएमजी अस्पताल तक, पीएसी चौक से साईं उपवन तक, डासना गेट से जटवाड़ा होते हुए,

गीता संजय पार्क तक, पटेल नगर से उदल नगर तक, व अन्य कई नाले साफ किए जाएंगे मोहन नगर जोन के अंतर्गत करहेड़ा राजीव कॉलोनी श्याम पार्क करण गेट चौकी लोहिया पार्क शिव चौक शालीमार गार्डन तुलसी निकेतन भोपुरा सहीद नगर जनकपुरी पसोंडा चौक कब्रिस्तान बढ़ाना मार्केट सहीद नगर पसोंडा चांद मस्जिद नीलमणि कॉलोनी हिंडन व अन्य कई नाली सम्मिलित किए है कवि नगर जोन के अंतर्गत हापुर चुंगी से हरसाओं श्यामा मुखर्जी पार्क दौलतपुरा रजापुर फ्लाईओवर मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया लाल कुआं राजनगर सरस्वती स्कूल शास्त्री नगर हापुर चुंगी फकीरा चौक चिरंजीव विहार व अन्य कई नाले सम्मिलित किए गए हैं

वसुंधरा जोन के अंतर्गत अग्रवाल स्वीट बृज विहार नाले तक प्रहलाद गढ़ी चौक पासपोर्ट ऑफिस महाराजपुर न्याय खंड सेकंड कानावनी पुलिया रामप्रस्थ कॉलोनी से चंदन नगर चौक महाराज पुर गांव छोटी मस्जिद जैन मार्बल sahibabad काली मंदिर सेंट्रल मार्केट कमल ढाबा डेंटल स्कूल झंडापुर सम्राट चौक से पिंटू की दुकान तक सेक्टर 4 जीडीए मार्केट ब्रिज विहार कॉलोनी व अन्य कई नालों को सफाई हेतु सम्मिलित किया गया है

विजयनगर के अंतर्गत गौशाला मिलिट्री ग्राउंड कार्बन फैक्ट्री रेलवे लाइन से एबीएस कॉलेज क्रॉसिंग पुलिया तक सम्राट चौक से महाराज बैंड तक वृद्धा आश्रम की पुलिया से वर्तमान पार्षद के ऑफिस तक अंबेडकर पुलिस चौकी निगम की पानी की टंकी से d-block के कोने तक कैप्टन गैस एजेंसी सेन बिहार मिर्जापुर चरण सिंह कॉलोनी माधवपुरा शौचालय भीम नगर व अन्य वार्ड के नालों को सफाई हेतु सम्मिलित किया गया है शहर के निवासियों का कार्यवाही के दौरान का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम टीम हेतु आपेक्षित है

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img