Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादजला कारागार में आयोजित किया वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर

जला कारागार में आयोजित किया वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देश तथा प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव के निर्देशानुसार दिनांक 18.जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं उनके रोकथाम के उद्धेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रूंगटाद्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें जागरूक किया गया तथा विधिक जानकारी दी गई। डिप्टी जेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला कारागार में कुल 4865 बंदी निरुद्ध है।

उनके द्वारा य़ह भी बताया गया कि प्रतिदिन बंदियों की कोरोना की जाँच होती है, वर्तमान मे 27 बंदी कोरोना से संक्रमित है जिनको  अलग रख कर उपचार किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि जिला कारागार की साफ सफाई पर पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है एवं प्रतिदिन सेनेटाईजेशन होता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि एचपीसी के तहत अभी तक 537 बंदियों को रिहा किया जा चुका है एवं शासन से प्राप्त अनुमति के आधार पर 16 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया जा चुका है। सचिव द्वारा पूछने पर किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की समस्या का उल्लेख नहीं किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img