जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । नोएडा के थाना सैक्टर 24 क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी गयी जब एक महिला डॉक्टर ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दे कि एक निजी कंपनी से रिटायर्ड टेकचंद शर्मा अपने परिवार के साथ थाना क्षेत्र के गांव चौड़ा में रहते है।उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रतिभा शर्मा शारदा यूनिवर्सिटी से एमडी की पढ़ाई कर रही थी।आज देर शाम को वह सेंकड फ्लोर स्थित अपने कमरे में गयी।थोड़ी देर के बाद ही उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।शोर सुनने के बाद परिजनों ने जब उसके कमरे को खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से लॉक था।खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में खून पड़ा था।परिजनों ने किसी तरह दरवाजे को तोड़ा तो अंदर बेड़ पर प्रतिभा का शव पड़ा हुआ था।वही रिवाल्वर भी पड़ी हुयी थी।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला डॉक्टर किसी मामले को लेकर मानसिक तनाव में थी।इसी के चलते आत्महत्या की है।हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि महिला डॉक्टर शारदा यूनिवर्सिटी से एमडी की पढ़ाई कर रही थी।उनके पास सुसाइड नोट मिला है।इसमें उन्होंने शायरी और अपने अंगदान करने की बात लिखी है।पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।