मददगार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खुद भी लोगों की मदद कर रहे हैं
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । रईसपुर युवा समिति के संस्थापक गजेन्द्र कौशिक ने कहा । कि कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी के दौरान लोग अपने अपने घरों में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बैठे हैं लेकिन इस दौरान गाजियाबाद व गाजियाबाद के रईसपुर गांव में गांव के पार्षद मनोज चौधरी जी व गांव के युवा लोग भी हैं ।
जो अपनी परवाह किए बिना लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं । जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं । दवाइयां पहुंचा रहें हैं । और भी हर तरह की मदद कर रहे हैं । गजेंद्र कौशिक ने कहा कि मैं ऐसे लोगों और अपने पार्षद माननीय मनोज चौधरी को दिल से सैल्यूट करता हूं । क्योंकि ऐसे लोगों के कारण ही आज भी लोगों के दिल में जनसेवा की भावना जागृत हो रही है ।
और लोग उनसे प्रेरित होकर खुद भी मददगार बनने का काम कर रहे हैं । गजेंद्र कौशिक ने कहा , कि वह ऐसे मददगार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खुद भी लोगों की मदद कर रहे हैं । जितना उनसे संभव हो सका है । इस दौरान गजेन्द्र कौशिक ने लोगों से निवेदन किया ,
कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह जागृत रहें । और हो सके तो अपने घरू में रहें । जरूरी काम के लिए ही बाहर जाएं बाहर जाएं तो मास्क लगाए । और कोरोना के लिए सरकार ने जितने भी दिशा निर्देश दिए हैं । उनका पालन करें