जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: मुरादनगर समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उद्योग धंधे और व्यापार ठप है। श्रमिक बेरोजगारी में नमक-रोटी भी नहीं जुटा पा रहे है।
पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार होने वाली बढ़ोत्तरी से परिवहन मंहगा होने के साथ खाद्य पदार्थो का भी बाजार में अभाव हो रहा है। उन्होंने कहा भयावह हालात में गुजरते प्रदेश वासियों को राहत देने की जगह भाजपा सरकार ने अब बिजली की दरों में वृद्धि का भी इरादा कर लिया है।
बड़ी कंपनियों की समर्थक भाजपा सरकार को गरीब की नहीं अमीरोें की तिजोरियां भरने की ज्यादा चिंता रहती है। इसलिए पावर कारपोरेशन और राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने को कहा है। इससे बिजली 12 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी।