जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन ने भी अपने पैर पसारने शुरु कर दिये है।इस इंफेक्शन से अब जिले में चौथी मौत हो गयी है। आपको बता दे कि ब्लैक फंगस के अब तक दस मरीज सामने आ चुके है।इससे पहले यथार्थ अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कैलाश अस्पताल में चौथे मरीज की मौत हो गयी है। बताते चले कि बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा (59) कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे। उनको 11 मई को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। वहीं, कैलाश अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ब्लैक फंगस होने पर परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया था।रविवार को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में अब ब्लैक फंगस पर रोकथाम के लिए जिम्स समेत 11 अस्पतालों में इलाज की सुविधा शुरू की जाएगी।वर्तमान में सिर्फ कैलाश, यथार्थ, जेपी, फोर्टिस, मैक्स, अपोलो समेत अन्य निजी अस्पतालों में ही ब्लैक फंगस का इलाज की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब जिले के सरकारी अस्पताल में सुविधा को शुरू करने का प्रयास गया है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि यह एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है।प्रोटोकाल के तहत मरीजों का इलाज जारी है।