जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जारी है और कोरोना की तवाही के बीच ब्लेक फंगस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं और जिन लोगो मे बहुत अधिक शुगर वाले पेसेंट है और लम्बहे समय से बेंटिलेटर पर है और जिन्हे लम्वे समय से स्टेरॉयड दिया रहा है तथा और जो पेसेंट कोरोना से ठीक हुये है जो डाईविटीज वाले पेसेंट है उन्ही मरीजो में ब्लैक फंगस का प्रकोप ज्यादा पाया जा रहा है और अब भारत में कोरोना की तीसरी लहर आनी जारी है और हमे अभी से तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा कृपया सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आपने हाथो को बार बार सेनिटाइज करे और अपने फेस पर डबल मास्क लगाकर रहे और घर से बाहर बहुत ही जरूरी काम के लिए ही निकले और बाहर का कुछ भी 48 घण्टे पहले बना हुआ ना खाये