गरीबों को किए भोजन के साथ-साथ दवाइयों एवं अन्य सुविधाएं कराई मुहैय्या
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी गई है। जहां एक ओर देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन है वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन लोगों पर बुरी तरह संक्रमण का खतरा बना हुआ है, उद्योग धंधे बिल्कुल ठप्प पड़े हैं।स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है कि मरीजों के लिए अस्पताल में बेड नहीं है, दवाइयाँ नदारद हैं
यहाँ तक कि ऑक्सीजन तक की कमी हो गयी है और मौत ने तांडव मचाया हुआ है।जनपद गाजियाबाद ही नहीं अपितु दिल्ली एनसीआर में एक सामाजिक संगठन जो कोरोना के विरुद्ध अपनी कमर कस कर इस युद्ध में खड़ा हुआ है
उसका नाम है करणी सेना । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूज पाल (अम्मू जी) की अध्यक्षता और गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विवेक कुमार तोमर के नेतृत्व में करणी सेना गाजियाबाद के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं ने दिन एक किया हुआ है।
मरीजों के लिए बैड, दवाइयाँ और ऑक्सीजन इत्यादि की सेवा में दिन रात एक किया हुआ है। यथासंभव प्रयास का यह नतीजा निकला कि अधिकांश लोगों तक यह सहायता पहुंच रही है, इसी के चलते रोजगार के अभाव में अधिकांश जरूरतमंदों को कच्चा राशन एवं पका हुए भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही अन्य जरूरतों को भी ध्यान में रखकर करणी सेना की गाजियाबाद शाखा अदम्य साहस और अतुलित बल से मैदान में डटी हुई है।
विशेष रूप से सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से निशित रावल जिला कार्यकारी अध्यक्ष, कुलदीप ठाकुर संगठन महामंत्री, मोहित चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमंत तंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज राणा जिला महामंत्री, गौरव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सागर शर्मा जिला मंत्री, ऋषभ शर्मा जिला मंत्री, तनुज परमार युवा उपाध्यक्ष, प्रखर वार्ष्णेय, अभिषेक कुमार, रौनक यादव महानगर कार्यकारी अध्यक्ष, आयुष चौहान महानगर अध्यक्ष, मोहित परिहार युवा संगठन महामंत्री, विकास श्रीवास्तव आईटी प्रभारी, शक्ति प्रताप राणा महामंत्री, मनीष गिरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय आदि मौजूद रहे