जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन में आ रही परेशानियों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ऑटो चालकों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने से ऑटो चालकों के परिवार काफी तंग हाली अपना जीवन यापन कर रहे है। दिल्ली सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी चालको के लिए राशन और महीने के पांच हजार रूपए अनुगान राशी दी जाए जिससे कि ऑटो चालक अपने बच्चों माता पिता का पेट भर सके। ऑटो चालक काम न चलने के कारण भूखे मरने की कगार पर है। पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी यह मांग जल्द मानी जाए जिससे ऑटो चालक और उनका परिवार कोरोना काल में जीवन यापन कर सके।