जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ग़ाज़ियाबाद आगमन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) ने सरकार को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) के प्रदेश महामंत्री तिलकराज अरोड़ा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि GST में रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की व्यवस्था कर रखी है
उंसमें कोरोना से मृत्यु को भी दुर्घटना ही माना जाए और प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाएँ। महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने बताया कि कोरोना के कारण व्यापार बन्द हैं। अतः ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री से यह निवेदन भी किया गया है कि जी. एस. टी. रिटर्न भरने की समय-सीमा बढ़ाई जाए और रिटर्न में देरी के लिए लगने वाली पेनल्टी माफ की जाए।