जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : वार्ड 36 के निगम पार्षद एवं समाजसेवी अरविंद चौधरी नेे बताया की साहिबाबाद के वसुंधरा में स्थित , प्रह्लादगढ़ी डेढ़ लाख आबादी वाले क्षेत्र में टीके कि अधिक मारा मारी देखी जा रही है। जिसके चलते आमजन के लिए टीका बहुत कम मुहैया हो रहा है। हर दिन लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ता है। प्रत्येक दिन टीके की संख्या लगभग 150 -200 ही होती है।
टीकाकरण केंद्र की जगह कम होने के कारण लोग सुविधाओं का भरपूर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।45+ और 18+ आयु वर्ग के लोग टीका लगवाने में असमर्थ हैं। पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह निरंतर ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जी, मुख्यमंत्री OSD , सांसद, मंत्री,विधायक व संबंधित अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं।
कृपया आप से यह अनुरोध है की जल्द से जल्द कार्रवाई हो, जिससे नगरवासी टीके की पूर्ण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। वैक्सीनेशन की मात्रा कम होने के कारण लोग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं !