कोरोना महामारी से बचाने को बढ़ाए जाएं वैक्सीनेशन सेंटर: संजीव शर्मा
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: जहां आज पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान कि हर व्यक्ति तक जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचाई जाए ऐसी स्थिति में हमें हर नागरिक के घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की जरूरत है।
इसी को देखते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की की खोड़ा और इंदिरापुरम जैसी बड़ी आबादी में मात्र एक-एक वैक्सीनेशन सेंटर ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
वहीं क्रॉसिंग रिपब्लिक जैसे क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर ना होना एक बड़ी समस्या है। इसी तरह रामप्रस्थ सूर्य नगर ब्रिज विहार में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करना जरूरी है। वहीं सिहानी नूर नगर, सदीक नगर, राज नगर एक्सटेंशन जिसकी आबादी 6-7 लाख है
वहां भी अभी वैक्सीनेशन का कोई इंतजाम नहीं है। इसके साथ ही रामलीला मैदान संयुक्त अस्पताल में जहां वैक्सीनेशन का इंतजाम है वहां भी पार्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग कि कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। अत: इनका जल्द प्रबंध करने की कोशिश करें। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अर्थला और करेहड़ा की आबादी लगभग दो लाख है वहां भी वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है। यहां अर्थला डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा सकता है।
राजबाग,राजेन्द्र नगर, लाजपतनगर साहिबाबाद में कई लाख की आबादी है यहां राजबाग में वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जा सकता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी, सांसद वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं नोडल अधिकारी को भी भेजी है।