सभी योग साधकों ने उठाया लुफ्त :मोहित नागर
जनसागर टुडे संवाददाता
डासना : शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर ने आज सभी योग साधकों के लिए ,नि:शुल्क ऑनलाइन योग कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। कोरोना काल में शरीर की रोग- प्रतिरोध क्षमता को बढाने, शरीर के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए, लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए योग कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया।
नागर ने बताया की गाजियाबाद, दादरी, दिल्ली ,बागपत , व जयपुर शहर से इस योग कार्यक्रम में योग साधकों ने हिस्सा लिया। सभी ने योग शिक्षिका नीतू चौधरी की उपस्थिति में बहुत अच्छे से योग क्रियाओं को किया। सभी साधकों ने मोहित नागर की इस पहल की तारीफ की।
आपको बताते चले की नागर सोमवार से शुक्रवार 5वीं व 12वीं के बच्चों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाऐं 1मई से लगातार दें रहे है। जिसमे मुख्य विषय हिंदी ,गणित, साईस, अंग्रेजी की कक्षाएं दी जा रही है। वो पिछले आठ वर्षो से गाजियाबाद में अपनी सेवा दे रहे है। ओर कोरोना काल में भी उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कार्य लगातार जारी है।