जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबादः संस्कार प्रवाह चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में कोरोना महामारी के संकट से निजात पाने के लिए अक्षय तृतीया के पावन दिन एक सवा पाँच करोड़ मन्त्र जप के अनुष्ठान का आयोजन अध्यात्मिक गुरु श्री नवनीत प्रिया दास जी महाराज के द्वारा किया गया। जिसमें भारत के अनेक राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बंगाल आदि के साथ विदेश में रह रहे गुरुजी के अनुयायियों के द्वारा अपने घर पर माला के द्वारा एक साथ मन्त्र जप किया गया।
जिसमें भक्तों ने लगातार 3 घण्टे तक वैठकर महामंत्र- हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। का उच्चारण किया गया। इस अनुष्ठान में देश विदेश के लगभग दो से ढाई हजार लोगों ने जप में सहयोग दिया। अनुष्ठान के बाद सभी ने सामूहिक रूप से परमात्मा से इस भयंकर कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इस अनुष्ठान के आयोजक श्री नवनीतप्रिय दास जी ने सभी को मर्यादित, अनुशासित, नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि ऐसे जीवन के साथ सदैव प्रकृति सन्तुलित रहेगी। कभी कोई आपदा हमारे ऊपर हावी नहीं होगी। सभी जनों ने श्रद्धा पूर्वक इन बातों पर पूर्ण अमल करने का संकल्प लिया। श्रद्धेय श्री ने सम्पूर्ण भारतवासियों से ऐसे अनुष्ठान प्रतिदिन करने का आव्हान भी किया। ज्ञात है कि पिछले वर्ष भी इस कोरोना के संकट से बचाने के लिए एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नामजप प्रियादास जी द्वारा कराया गया था। जिससे जन मानस को अपार शांति का अनुभव हुआ था। इस कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से अरविंद भारद्वाज, रजत मित्तल, विनीत माहेश्वरी, संजय पुंडीर, मनोज वार्ष्णेय, पुनीत त्यागी, कपिल चौधरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।