धूप से बचाव के लिए वैक्सीन सेंटर पर स्वास्थय विभाग ने लगाया टैंट
जिस गति से चल रहा है टीकाकरण अगले पांच साल तक भी लाभ मिलने वाला नहीं
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल और दूसरे सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। वैक्सीन के साथ-साथ लोगों में संक्रमण का प्रसार ना हो, इसके लिए सोशल डिस्टेंस से लोगों को खड़ा किया जा रहा है। लंबी लाइन होने के कारण लोगों को कड़ी धूप में खड़े होकर ही वैक्सीन लगवानी पड़ रही है। ट्रॉमा सेंटर के शेड में बामुश्किल दस लोग ही सोशल डिस्टेंस से खड़े हो सकते हैं।
ऐसे में लाइन में खड़े लोगों को धूप से बचाने के लिए संजय नगर अस्पताल परिसर में टैंट लगाया गया है। रोजाना ही वैक्सीनेशन की लाइन अस्पताल केगेट तक पहुंच जाती है जहां धूप से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं है। फिर भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए कड़ी धूप में लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में ज्यादा मुश्किल 45 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजंस को आ रही हैं
जो घंटों तक धूप में खड़े नहीं हो सकते। इन स्थितियों को देखते हुए पहले वैक्सीन सेंटर पर बेरीकेट्स लगाए गए थे तो वहीं शुक्रवार को टैंट लगाया गया है ताकि लोगों को धूप से बचाया जा सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ स्लॉट वाले मरीजों को ही रोका जा रहा है जिससे अफरा-तफरी का माहौल ना बन सके। वहीं जानकारों का कहना है कि जिस गति से टीकाकरण हो रहा है अगले पांच साल तक भी लोगों को दूर तक लाभ मिलने वाला नहीं है।