जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : वायुमण्डल को शुद्ध करने व विषाणुओं को खत्म करने हेतु आस्था कुंज सोसाइटी सेक्टर -1,वसुंधरा में प्राकृतिक सैनेटाइजेसन अर्थात वैदिक ध्रूम चिकित्सा की गयी । जिसमे आम की समिधा व गाय के गोबर के उपलों को अंगारित करके उस पर औषधीय सामग्री डालकर ध्रूम उत्पन किया गया ।
सामग्री में पीली सरसों,राई ,लाहौरी नमक ,हल्दी ,नीम के पत्त्ते बराबर मात्रा में एवम थोड़ी मात्रा में कपूर,गुग्गल,लौंग,काली मिर्च आदि का उपयोग किया गया । सोसाइटी के निवासियों ने इस ध्रूम का उपयोग प्रत्येक घर व पूरी सोसाइटी में गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ किया । इस पुण्य कार्य मे सोसाइटी के सभी सदस्यों ने आर्थिक सहभागिता दर्ज की एवम पूरे मन से ये वैदिक ध्रूम चिकित्सा का कार्य सम्पन्न किया ।
इस कार्य में दिव्य अग्रवाल,देवेन्द्र वालिया,संजय शर्मा,भूपेश दुआ,रविन्द्र त्यागी,विकास सिन्हा, दीपक कायू, सुरजीत सक्सेना,लोकपाल अग्रवाल, नकुल शर्मा,मनोज जाटव,अनुराग मिश्रा, विनोद मिश्रा,मितुल चौधरी,शशि रानी,पवन भूटानी,मनोज भूटानी,प्रिंस अमजद,नवीन,सोमनाथ,इंदर वर्मा,राजीव धुना, जितेंद्र सिंह , अतुल अरोरा,कपिल गुप्ता ,संजय अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा । सोसाइटी निवासियों का कहना है कि हम यही नही रुकेंगे बल्कि ध्रूम चिकित्सा को हर हफ्ते करेंगे एवम आगामी समय मे माह में एक बार सार्वजनिक रूप से गायत्री यज्ञ करने का भी प्रयास करेंगे।